In Graphics: Year Ender 2017 : ऐसे स्मार्टफोन जिनकी कीमत में साल के आखिरी हफ्ते में हुई बड़ी कटौती
ABP News Bureau | 31 Dec 2017 03:51 PM (IST)
2017 बीतने को है और नया साल दस्तक देने वाला है. ऐसे में आज हम उन स्मार्टफोन के बारे में आपको बताएंगे जिनकी कीमत में साल के आखिरी हफ्ते में कटौतीहुई है और ये स्मार्टफोन आपके लिए Best Buy स्मार्टफोन साबित हो सकते हैं.