In Graphics: TRP : जानें किस पायदान पर है आपका पंसदीदा सीरियल?
ABP News Bureau | 22 Sep 2017 06:33 PM (IST)
द ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कॉउंसिल (BARC) ने 37 वें हफ्ते की टीआरपी जारी कर दी है. इस हफ्ते की टीआरपी में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. टीआरपी रेटिंग्स में राज करने वाले 'खतरों के खिलाड़ी 8' का नीचे गिरना इस हफ्ते भी जारी रहा. आगे की स्लाइड्स में जानें किस स्थान पर है आपका पसंदीदा सीरियल...