In Graphics: सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेबी गर्ल की पहली तस्वीरें आईं सामने, देखें...
ABP News Bureau | 03 Oct 2017 11:18 AM (IST)
सोहा अली खान और उनके एक्टर पति कुणाल खेमू हाल ही में बेबी गर्ल के मम्मी-पापा बने हैं. सोहा अली खान ने 29 सितंबर को बेबी गर्ल को जन्म दिया था. सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने अपनी नवजात बच्ची का नाम इनाया नौमी खेमू रखा है.