In Graphics: 24 साल बाद भी लोगों को लुभा रहा है रितु शिवपुरी का अंदाज
ABP News Bureau | 15 Jul 2017 06:54 PM (IST)
क्या आपने साल 1993 में आई पहलाज निहलानी की फिल्म ‘आंखे’ देखी है? इस फिल्म में एक गाना था ‘लाल दुपट्टे वाली’. अगर इस गाने को आपने देखा है तो इसमें गोविंदा की हिरोईन बनी रितु शिवपुरी को भी आपने देखा ही होगा पहलाज निहलानी निर्मित और डेविड धवन निर्देशित ये फिल्म रितु की पहली फिल्म थी.