In Graphics: जानें, शादी वाली पोस्ट पर विराट-अनुष्का में से किसे मिले ज़्यादा लाइक्स, कमेंट्स और शेयर्स
ABP News Bureau | 12 Dec 2017 02:27 PM (IST)
इटली में दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और दिग्गज अदाकारा अनुष्का शर्मा शादी के बंधन में बंध ही गए. दोनोंने अपनी शादी की जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया को चुना. विराट-अनुष्का दोनों ने ट्विटर और इंस्टा पर एक-एक पोस्ट करके अपने शुभचिंतकों को शादी की जानकारी दी. विराट ने फेसबुक पर इससे जुड़ा कोई पोस्ट नहीं किया लेकिन अनुष्का ने वहां भी अपनी शादी का पोस्ट डाला है.