In Graphics: अमेरिका की एफबीआई ने जारी की नीरजा भनोट के चार हत्यारों की तस्वीरें
ABP News Bureau | 12 Jan 2018 05:57 PM (IST)
अमेरिका की एफबीआई (फेडरल ब्युरो ऑफ इनवेस्टीगेशन) ने गुरुवार को चार अपहरणकर्ताओं की तस्वीर जारी की है. ये वही अपहरणकर्ता हैं जिन्होंने 1986 में पैन एएम फ्लाइट 73 को हाईजैक किया था जिसकी वजह से नीरजा भनोट सहित 20 लोगों की मौत हो गई थी.