Howdy Modi: PM मोदी का कायल हुआ ह्यूस्टन, इस अंदाज में किया भव्य स्वागत। Full coverage
ABP News Bureau | 22 Sep 2019 11:39 PM (IST)
ह्यूस्टन के मेयर ने 'की ऑफ ह्यूस्टन' को मोमेंटो के तौर पर पीएम मोदी को प्रदान की है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप एक साथ भारतीय समुदाय के बीच में होंगे. करीब 50 हजार भारतीय-अमेरिकियों के बीच पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप एक साथ पहली बार रूबरू होंगे. पीएम मोदी ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में हाउडी मोदी कार्यक्रम के मंच पर पहुंच चुके हैं और उनका वहां पर शानदार स्वागत किया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी कुछ देर में मंच पर पहुंचने वाले हैं. कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक बड़ी खबर आई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप साल के अंत तक भारत आ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक अक्टूबर-नवंबर में राष्ट्रपति ट्रंप का भारत दौरा हो सकता है.