कैसे हॉलीवुड फिल्म 'लॉयन' का शारो बना सनी?
ABP News Bureau | 12 Feb 2017 11:30 PM (IST)
एबीपी न्यूज को दिए खास इंटरव्यू में सनी पवार ने हॉलीवुड ऐक्टर्स निकोल किडमैन और देव पटेल के साथ काम करने के अपने अनुभव को बेहद ही सरल और मासूम अंदाज में बयां किया. अपनी पहली फिल्म ‘लायन’ के लिए 8000 बच्चों के ऑडिशन के बाद चुने गए सनी पढ़ाई के साथ-साथ आगे भी फिल्मों में काम करना चाहते हैं. वैसे 'लायन' भारत में 24 फरवरी को रिलीज होगी. फिलहाल देखिए सनी पवार के साथ सनी का ये खास इंटरव्यू...