अभिनेता रितिक रोशन ने परिवार के साथ किया मतदान, पिता राकेश रोशन ने लोगों से कहा- देश के लिए वोट करें
ABP News Bureau | 29 Apr 2019 01:51 PM (IST)
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज महाराष्ट्र की 17 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इन 17 सीटों में मुंबई की 6 लोकसभा सीट भी शामिल हैं. वर्तमान में इन सभी 6 सीटों पर एनडीए का कब्जा है, इन 6 सीटों पर बीजेपी-शिवसेना ने 3-3 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि कांग्रेस और एनसीपी का खाता भी नहीं खुला था. मुंबई की जिन 6 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है, उनमें मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई दक्षिण और मुंबई दक्षिण मध्य सीटें शामिल हैं.