अनुच्छेद 370 पर मोदी सरकार के फैसले से पाकिस्तानी में मची हाय तौबा
shubhamsc | 06 Aug 2019 10:43 PM (IST)
राज्यसभा में जैसे ही अनुच्छेद 370 हटाने के प्रस्ताव पर सरकार को जीत मिली...पूरे पाकिस्तान में हाय तौबा मच गई. इमरान सरकार इस कदर बैकफुट पर चली गई कि देश के सामने अपना स्टैंड साफ करने के लिए सीनेट और नेशनल असेंबली की संयुक्त बैठक करनी पड़ी और इस बैठक में इमरान सरकार अपनी लाचारगी गिनवाने के सिवा ज्यादा कुछ नहीं कर सकी.