पानी में डूबा हुआ है वडोदरा शहर, घरों में कैद होकर रह गये हैं लोग
shubhamsc | 02 Aug 2019 10:18 PM (IST)
गुजरात का वडोदरा शहर पूरी तरह पानी में डूबा हुआ है. शहर का कोना कोना पानी में डुबकी लगाए हुए है. मंदिर से लेकर सेना के कैंप तक हर जगह सिर्फ पानी ही पानी है. देखिए वडोदरा की वायरल बाढ़..ये तस्वीरें वडोदरा के स्याजीगंज इलाके की हैं. कल इस इलाके में सीने तक पानी था जो आज कमर तक पहुंचा है. यानी लोगों की मुश्किल कम नहीं हुई हैं.
लोगों के घरों में पानी घुस गया और वो अब घर की ऊपरी मंजिल पर रहने को मजबूर हैं. इलाके में पानी इतना ज्यादा है कि दुकानें बंद पड़ी हैं. स्याजीगंज में गणपति बप्पा का ये मंदिर भी डूबा हुआ है.
लोगों के घरों में पानी घुस गया और वो अब घर की ऊपरी मंजिल पर रहने को मजबूर हैं. इलाके में पानी इतना ज्यादा है कि दुकानें बंद पड़ी हैं. स्याजीगंज में गणपति बप्पा का ये मंदिर भी डूबा हुआ है.