जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी, जन-जीवन पड़ा अस्त-व्यस्त, श्रीनगर-लेह हाईवे सहित कई सड़कें हुई बंद
ABP News Bureau | 12 Mar 2019 09:51 AM (IST)
जम्मू कश्मीर के द्रास भी भारी बर्फबारी से बुरा हाल है ..रास्तों पर कई फुट बर्फ जमी हुई है ..द्रास के स्कूल की तस्वीर देखिए.. स्कूल के सामने इतनी बर्फ है कि सिर्फ गेट का ऊपरी हिस्सा नजर आ रहा है. कई दिन से यहां स्कूल बंद पड़े हैं .. घरों के सामने भी कई फुट बर्फ है जिससे लोगों को घर में ही कैद हो गए हैं ..राजौरी में भी बर्फबारी की वजह से कई रास्ते बंद पड़े हैं. श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर बर्फ हटाने के काम भी रुक गया है जिससे लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं.