बाबा रामदेव ने क्यों Hide किया इनका Post? | Baba Ramdev | Health Live
एबीपी लाइव | 21 Feb 2025 02:05 PM (IST)
आज हम बात करेंगे एक बहुत ही दिलचस्प और वायरल विवाद के बारे में। हाल ही में, बाबा रामदेव ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो घोड़े पर दौड़ते नज़र आ रहे थे और अपने उत्पादों का प्रचार कर रहे थे, जिसमें 'स्वर्ण शिलाजीत' और 'इम्यूनोग्रिट गोल्ड' शामिल थे। इस वीडियो के बाद, अमेरिकी अरबपति ब्रायन जॉनसन ने इस पर टिप्पणी की और हरिद्वार की वायु गुणवत्ता पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में पीएम 2.5 का स्तर 36 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है, जो 1.6 सिगरेट पीने के बराबर है, और ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
इसके बाद, बाबा रामदेव ने गुस्सा होते हुए ब्रायन जॉनसन को अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल से ब्लॉक कर दिया। विवाद का कारण क्या है, और बाबा रामदेव ने ब्रायन जॉनसन की पोस्ट क्यों छिपाई? जाने इस वीडियो में!