Type 2 Diabetes से पाया जा सकता है पूरी तरह से निजात, नहीं भरोसा तो ये रिपोर्ट देखिए
ABP News Bureau | 14 Nov 2021 10:36 PM (IST)
भारत को आज डायबिटीज कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड कहा जा रहा है. उम्रदाराज ही नहीं अब युवाओं में भी डायबिटीज टाइप 2 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आखिर इसकी वजह क्या है? क्यों हमारे देश में डायबिटीज यानी शुगर का जहर तेजी से फैल रहा है? विश्व डायबिटीज दिवस पर आज हम ये जानने की कोशिश करेंगे की क्या डायबिटीज टाइप 2 रिवर्स की जा सकती है. क्या लोगों को को इस गंभीर बीमारी से निजात दिलाई जा सकती है.