कैसे पता करें- सांस लेने में हो रही दिक्कत Corona की वजह से ही है? Experts से जानें
ABP News Bureau | 18 Apr 2021 01:45 PM (IST)
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक होकर लौटी है. लोग डरे हुए हैं. थोड़ी-सी दिक्कत होने पर लोगों को लग रहा है कि उन्हें कोरोना है. कोरोना का एक लक्षण- सांस लेने में दिक्कत होना है. जरूरी नहीं है कि सांस लेने में हो रही दिक्कत कोरोना की वजह से ही है. इसका कैसे पता करें, यहीं जानने के लिए एबीपी न्यूज पर डॉक्टरों का एक खास पैनल मौजूद है. इनकी बातें ध्यान से सुनें और अपने आप को स्वस्थ रखें.