गल्फ सुपरफ्लीट सुरक्षा बंधन सीज़न 5: आगरा में किया गया आयोजित
ABP News Bureau | 31 Aug 2023 02:35 PM (IST)
गल्फ ऑयल का वार्षिक अभियान, गल्फ सुपरफ्लीट सुरक्षा बंधन, 5वें सीज़न के साथ जारी हैं, जो भारतीय ट्रक ड्राइवरों की बेहतरी पर केंद्रित एक पहल है. इस वर्ष का अभियान ट्रक चालकों को स्वच्छ पेयजल प्रदान कर, एक बार फिर ट्रक ड्राइवरों को बड़ी सौगात दे रहा है.