गुजरात के वडोदरा में बारिश और पानी से मुसीबत, सड़कों पर सीने तक भरा पानी
shubhamsc | 01 Aug 2019 09:49 AM (IST)
अब गुजरात में बारिश से मुसीबत. वडोदरा में सबसे ज्यादा बुरा हाल. सुबह 9 बजे तक एयरपोर्ट बंद हैं. तो आजवां झील पानी से लबालब है. पानी ओवरफ्लो हो रहा है.. वडोदरा के कई इलाके में पानी जमा है. गुजरात के कच्छ में भी भारी बारिश से लोग परेशानी में हैं. लगातार 48 घंटों से हो रही जोरदार बारिश का असर गुजरात के कच्छ में कुछ ऐसा कि कई इलाके पानी मे डूब गए. सड़क है या नदी इस बात में फर्क करना भी मुश्किल हो रहा है. लगातार बारिश की वजह से कच्छ में 12 बांधों का पानी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगा है. देखिए ये रिपोर्ट