मुंबई: डोंगरी में गिरी चार मंजिला इमारत, हादसे वाली जगह से देखिए ग्राउंड रिपोर्ट और एक्सक्लूसिव तस्वीरें
ABP News Bureau | 16 Jul 2019 02:59 PM (IST)
मुंबई में बड़ा हादसा हुआ है. यहां डोंगरी में चार मंजिला पुरानी बिल्डिंग का आधा हिस्सा गिर गया है. गली छोटी होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हादसे का शिकार हुई इमारत का नाम कौसर बाग है. खबर मिल रही है कि इस बड़े हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. लगातार मलबा हटाने का काम जारी है. अभी भी 35 के करीब लोग मलबे में फंसे हुए हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फण्डवीस ने कहा है कि मुझे जानकारी मिली है कि ये इमारत 100 साल पुरानी थी और इस इमारत में करीब 15 परिवार रह रहे थे. फिलहाल हमारी प्राथमिकता लोगों को मलबे से बाहर निकालने की है.