135 किमी की रफ्तार से गुजरता के समंदर में आ रहा है साइक्लोन 'वायु', प्रशासन हुआ एलर्ट
ABP News Bureau | 11 Jun 2019 10:39 PM (IST)
एक तरफ देश का आधा हिस्सा गर्मी की मार झेल रहा है...लोग परेशान हैं...वहीं देश का एक राज्य तूफान से डरा हुआ है...गुजरात में आने वाले वायु तूफान पर...दिल्ली से भी नजर रखी जा रही है..गुजरात के वलसाड में भी वायु तूफान भारी तबाही मचा सकता है...इसलिए प्रशासन ने 4000 मछुआरों को समंदर से वापस बुला लिया है...साथ ही वलसाड के सभी 15 तटीय इलाकों को आम आदमी के लिए बंद कर दिया गया है.