सादगी भरा जीवन जीने वाले मनोहर पर्रिकर का कैसा था रहन-सहन? देखिए इस रिपोर्ट में
ABP News Bureau | 17 Mar 2019 11:09 PM (IST)
पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का 63 साल की उम्र में निधन हो गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा है कि ये देश के लिए एक क्षति है. बता दें कि पर्रिकर के फरवरी 2018 में अग्नाशय (पैंक्रियाटिक) के कैंसर से पीड़ित होने की पुष्टि की गई थी. वह अमेरिका, मुंबई और दिल्ली में इलाज करा चुके थे.