अयोध्या विवाद: राम मंदिर निर्माण को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा- हिंदुओं की सब्र की परीक्षा न ली जाए
ABP News Bureau | 06 Dec 2018 10:30 PM (IST)
आज से 26 साल पहले आज ही के दिन अयोध्या में विवादित ढांचा गिराया गया था....आज VHP ने देश भर में शौर्य दिवस तो कई मुस्लिम संगठनों ने काला दिवस मनाया...लेकिन 26 साल बाद भी ये सवाल वहीं का वहीं है कि राम मंदिर कब बनेगा...आज की तारीख में इस सवाल का जवाब आपको जरूर सुनना चाहिए.