गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से कल से शुरू होगी उड़ान, 8 मार्च को पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
ABP News Bureau | 10 Oct 2019 10:18 AM (IST)
गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से पहली विमान सेवा कल से शुरू होने जा रही है. पहला विमान उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरने वाला है. अगर आप पिथौरागढ़ की यात्रा करने वाले हैं तो पूरी जानकारी ले लीजिए. हिंडन एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए 9 सीटों वाला विमान होगा. पिथौरागढ़ से विमान सुबह साढ़े ग्यारह बजे उड़ेगा जबकि हिंडन से पिथौरागढ़ की उड़ान का समय दोपहर एक बजे है. हिंडन से पिथौरागढ़ का किराया बाइस सौ सत्तर रुपये और पिथौरागढ़ से हिंडन का किराया चौबीस सौ सत्तर रुपये होगा.