यूपी के गाजियाबाद में है 'पाकिस्तान वाली गली' ! देखिए कैसे पड़ा नाम और जानिए यहां के निवासियों का हाल
ABP News Bureau | 01 Aug 2019 12:21 AM (IST)
आजाद हिंदुस्तान में एक 'पाकिस्तान की गली' है. इस गली में रहने वाला हर कोई हिंदुस्तानी है...दिल से भी...नागरिकता से भी. फिर क्यों इन हिंदुस्तानियों का नाता पाकिस्तान वाली गली से जुड़ गया? अपने वतन की मिट्टी की खुशबू और प्यार ही कुछ हिन्दू परिवारों को 70 साल पहले पाकिस्तान के कराची शहर से गौतमबुद्ध नगर के दादरी खींच लाया था. हालांकि उनके सभी दस्तावेज भारतीय हैं, लेकिन, उन परिवारों की पहचान अब भी पाकिस्तानी वाली गली के तौर पर ही होती है. देश के बंटवारे के समय पाकिस्तान की कराची शहर की गलियों में रह रहे कुछ हिन्दू परिवार गौतमबुद्ध नगर के दादरी इलाके में बस गए थे. लेकिन, हिन्दुस्तान की मिट्टी से प्यार करने वाले परिवारों को सात दशक बाद भी हिन्दुस्तानी की पहचान मिलने का इंतजार है. ये रिपोर्ट देखिए...और 70 परिवारों को राहत दिलाने के लिए घंटी बजा दीजिए.