Super Exclusive: भारत में डिजिटल आतंकवाद फैलाने वाली चीन की चाल पर सबसे बड़ा खुलासा | घंटी बजाओ
ABP News Bureau | 19 Aug 2019 11:42 PM (IST)
घंटी बजाओ में आज हम जो खुलासा करने जा रहे हैं....वो देशहित में है. ये खुलासा हम 2000 पन्नों की रिपोर्ट को पढ़ने, परखने और जांचने के बाद कर रहे हैं. इस खुलासे से पड़ोसी देश चीन की चालाकी आपको समझ में आएगी. चीन की बुरी चाल से हिंदुस्तान को सतर्क रखने के लिए आपको जोरदार घंटी बजानी है...क्योंकि चीन की इस चाल में कोई सैनिक, कोई तोप, कोई लड़ाकू जहाज नहीं है. चीन भारत में अब डिजिटल आतंकवाद फैलाने की फिराक में है. चीन की इस चाल से हिंदुस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में है. सिर्फ सरकार नहीं, भारत का आम आदमी भी इस चाल में फंस सकता है. इसलिए ध्यान से देखिए ये रिपोर्ट.