घंटी बजाओ: कान पकड़ उठक-बैठक योग है या पोगापंथी? इस रिपोर्ट में मिलेगा जवाब
ABP News Bureau | 10 Jul 2019 08:22 AM (IST)
क्या उठक-बैठक से बच्चों का दिमाग तेज होता है? क्या शरीर स्वस्थ होता है? हरियाणा के भिवानी में एक स्कूल ने बच्चों के लिए कुछ ऐसा ही फैसला किया है. प्रार्थना के बाद स्कूल में बच्चे उठक-बैठक करेंगे. अब स्कूल के इस फैसले पर कुछ लोग स्कूल उठा रहे हैं. और इसे पुरानी और अवैज्ञानिक सोच बता रहे हैं. आज घंटी बजाओ की इस रिपोर्ट में देखिए कान पकड़ उठक-बैठक योग है या पोगापंथी? इस रिपोर्ट में मिलेगा जवाब