घंटी बजाओं स्पेशल: गिलगित से PoK तक...अक्साई चिन से जम्मू तक ! देखिए अखंड भारत की अखंड तस्वीर
ABP News Bureau | 26 Jul 2019 11:33 PM (IST)
करगिल विजय दिवस पर आज हम आपको पीओके यानी पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर को लेकर बड़ी रिपोर्ट दिखाने जा रहे हैं, जिसका जिक्र देश के आर्मी चीफ ने किया. जनरल बिपिन रावत ने कहा कि पीओके पर नियंत्रण का फैसला सरकार करेगी. इधर रक्षा मंत्री भी कह चुके हैं कि पाकिस्तान से बात सिर्फ पीओके पर होगी. सवाल ये है कि क्या पीओके को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के दिमाग में कोई प्लान चल रहा है और क्या हम पीओके पर दोबारा कब्जा कर सकते हैं?