पाकिस्तान क्यों बोले- इमरान खान तेरा बेड़ा गर्क हो ! देखिए ये रिपोर्ट | घंटी बजाओ
ABP News Bureau | 14 Aug 2019 11:21 PM (IST)
कल रात साढ़े तीन बजे भारत का चंद्रयान-टू पृथ्वी को छोड़कर चंद्रमा की तरफ अपनी यात्रा पर निकल चुका है. ये भारत की ताकत है. आप कहेंगे आज हम क्यों बता रहे हैं. ये हम आपसे ज्यादा पाकिस्तान को बता रहे हैं. जिसके अपने घर में महंगाई के मारे पाकिस्तानी नागरिक कह रहे हैं...इमरान खान तेरा बेड़ा गर्क हो. लेकिन इमरान खान कश्मीर पर ख्याली पुलाव बनाने में जुटे हैं. 370 पर भारत के कदम से इमरान खान को इतना मानसिक झटका लगा है कि वो अपने मुल्क की आवाज ही नहीं सुन पा रहे हैं. इसीलिए आज आपको घंटी बजाते हुए इमरान खान को गलतफहमी के पीओके से निकालकर, हकीकत का इस्लामाबाद दिखाना है.