सरकार ने किया कर्जमाफ, भ्रष्टाचारियों ने किया पैसा साफ ! किसान को 'पप्पू' बनाकर देश का पैसा खाने वालों की घंटी बजाओ
ABP News Bureau | 17 Jun 2019 11:30 PM (IST)
आज आपको उन भ्रष्टाचारियों की घंटी बजानी है, जो किसान को पप्पू समझकर देश का पैसा हजम करने में जुटे रहते हैं. संवाददाता मनोज वर्मा की ये इनवेस्टिगेटिव रिपोर्ट देख आज आपको पता चलेगा कैसे किसानों की कर्जमाफी की आड़ में कुछ भ्रष्टाचारी अपनी चालाकियों का हल चलाकर करप्शन की खेती करते हैं. जहां नुकसान होता है आपका, किसान का. राष्ट्रहित में आपको घंटी बजाकर आवाज उठाने का मौका देने वाले शो की रिपोर्ट देखिए. किसानों को ठगकर आपका पैसा लूटने वाले गठबंधन की घंटी बजाइए.