घंटी बजाओ की खबर का बड़ा असर - 'TikTok छाप' 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' पर सरकार हुई सख्त
ABP News Bureau | 11 Jul 2019 09:01 AM (IST)
देश को सबसे पहले सोमवार को घंटी बजाओ शो में हमने 'TikTok छाप' 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' की खबर दिखाई थी. घंटी बजाओ की खबर का 24 घंटे के भीतर असर हुआ है. और 48 घंटे के भीतर सरकार भी सख्त कार्रवाई के लिए तैयार हो गई है. सरकार ने कहा है कि टिक टॉक एप से भड़काऊ वीडियो पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. आईटी एक्ट के तहत संज्ञान लेकर भड़काऊ वीडियो पर कार्रवाई सरकार करेगी. आपको बता दें कि चीन की कंपनी का टिक टॉक एप ऐसा एप है जिसमें यूजर 16 सेकंड तक के वीडियो बनाते हैं. भारत में टिक टॉक के 20 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं.