घंटी बजाओ (20.06.2019): देखिए आज का फुल एपिसोड | ABP News Hindi
ABP News Bureau | 20 Jun 2019 11:54 PM (IST)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सवाल पूछने पर जिस बिजली की रफ्तार से दरवाजा बंद करते हैं. काश, उसी रफ्तार से मुजफ्ऱपुर के अस्पतालों की दशा सुधारकर बिजली दे पाते. क्योंकि जो नीतीश कुमार 17 दिन बाद आकर 2 दिन पहले मुजफ्फरपुर में मरते बच्चों को देखने आने की रस्म अदायगी करके एसी की ठंडी हवा खाते हुए स्वास्थ्य विभाग की रणनीति बनाते हैं, उन्हीं नीतीश के राज में मुजफ्फरपुर के सरकारी अस्पताल में शिशु वॉर्ड के भीतर घंटों की बिजली कटौती से बच्चे तड़पते हैं. परिजन बेहाल होते हैं.