घंटी बजाओ (15.03.2019): देखिए फुल एपिसोड | ABP News Hindi
ABP News Bureau | 16 Mar 2019 10:00 PM (IST)
पहले जिस तरह बैलेट बॉक्स लूटकर कुछ नेता लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाते थे. क्या अब बैलेट बॉक्स लूटना संभव नहीं इसलिए मसल पावर और मनी पावर के दम पर नोटों की फैक्ट्री से वोट घोटाले की किश्त निकाली जाती है.
मसूद अजहर को बचाने वाले चीन को आतंक ने सबसे बड़ी चेतावनी दे डाली है. उसने चीख कर चीन को बताया कि अगर उसने आतंकवाद में भेद किया तो फिर उसके यहां भी न्यूजीलैंड जैसा कत्लेआम हो जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि जिस आतंकवादी ने न्यूजीलैंड में कल्तेआम किया उसका एक पाकिस्तानी कनेक्शन भी है.
मसूद अजहर को बचाने वाले चीन को आतंक ने सबसे बड़ी चेतावनी दे डाली है. उसने चीख कर चीन को बताया कि अगर उसने आतंकवाद में भेद किया तो फिर उसके यहां भी न्यूजीलैंड जैसा कत्लेआम हो जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि जिस आतंकवादी ने न्यूजीलैंड में कल्तेआम किया उसका एक पाकिस्तानी कनेक्शन भी है.