पश्चिम बंगाल में चल रहा है 'कट मनी' का खेल, योजनाओं के लाभ लिए गरीबों से वसूले जाते हैं पैसे
ABP News Bureau | 04 Jul 2019 09:06 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में कट मनी पर कोहराम मचा है. 'कट मनी' यानी सरकारी कामकाज के लिए की जाने वाली अवैध वसूली.. और ये अवैध वसूली कौन कर रहा है.. या ये पूछिए कि सत्ताधारी पार्टी के अलावा और कौन कर सकता है.. क्योंकि जिसकी सरकार है उसी के नेता तो काम करवा सकते हैं.. आरोप है.. कि हर काम के लिए कट मनी ली जा रही है.. इसके खिलाफ कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं.. जिसकी आड़ में बीजेपी ममता सरकार पर हमलावर है. घंटी बजाओ की इस रिपोर्ट में देखिए कट मनी से पीड़ित लोगों का दर्द