पाकिस्तान का झूठा जेहाद हुआ बेनकाब ! युद्ध का डर दिखाकर आतंकियों को बचाने वालों की घंटी बजाओ
ABP News Bureau | 16 Aug 2019 11:45 PM (IST)
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर पर पाकिस्तान के बेनकाब होने से जहां चीन और पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. रूस ने भारत का साथ देते हुए कश्मीर को भारत-पाकिस्तान के बीच का मामला बताया है, वहीं UNSC से भारत का पक्ष रखते हुए भारत के UN में प्रतिनिधि सैय्यद अकबरुद्दीन ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया है कि वो जेहाद फैलाकर भारत में हिंसा फैला रहा है और धारा 370 अंतरराष्ट्रीय मामला नहीं है. UNSC में पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब हो गया, इसीलिए आज हम आपसे आज युद्ध का खतरा दिखाकर आतंकियों को बचाने वालों की जोरदार घंटी बजाने की अपील कर रहे हैं.