घंटी बजाओ (08.07.2018): देखिए आज का स्पेशल एपिसोड | ABP News Hindi
ABP News Bureau | 08 Jul 2019 11:45 PM (IST)
सोशल मीडिया देश में अफवाहें फैलाने, भड़काऊ बयान फैलाने में पहले भी काफी कुख्यात रहा है. देश में कई जगहों पर भीड़ की हिंसा, सांप्रदायिक तनाव की वजह सोशल मीडिया पर फैले वीडियो, संदेश रहे हैं. ऐसे में TikTok एप के जरिए समाज को बांटने वाले वीडियो फैलाए जाते हैं तो पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करे. TikTok एप तुरंत ऐसे सभी भड़काऊ वीडियो को डिलीट करे. सरकार ऐसे सभी सोशल प्लेटफॉर्म को तुरंत सख्त निर्देश ताकि देश में कोई भी किसी एक एप के जरिए भारत में समाज के भीतर जहर ना फैला सके.