'लालबागचा राजा' की पहली झलक आई सामने, झांकी में गणपति के साथ चंद्रयान-2 और अंतरिक्ष यात्री आए नजर, देखिए
ABP News Bureau | 31 Aug 2019 08:22 AM (IST)
देशभर में 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी पूरे धूमधाम से मनाई जाएगी. गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्रद्धालु मुंबई के लालबागचा राजा के गणपति को देखने के लिए आतुर रहते हैं. लालबागचा राजा की पहली झलक सामने आ चुकी है. इस बार लालबागचा राज के गणपति के साथ चंद्रयान-2 और अंतरिक्ष यात्री नजर आ रहे हैं. लाल बाग के राजा भगवान गणेश के एक दर्शन की झलक पाने के लिए दूर-दूर से लोग मुंबई पहुंचते हैं.