Gandhi Jayanti Special: महात्मा गांधी के बारे में 10 Nobel विजेताओं के विचार
ABP News Bureau | 02 Oct 2019 07:03 PM (IST)
देश बापू की 150वीं जयंती मना रहा है. देश भर में अलग अलग के कार्यक्रम चल रहे है. गांधी जी के अहिंसा और प्रेम के मार्ग ने न सिर्फ देश की बड़ी राजनीतिक हस्तियों को प्रभावित किया बल्कि इसने आइंस्टीन, मंडेला और मार्टिन लुथर किंग जैसे विश्व के महान लोगों को भी प्रेरित किया. आइए आज गांधी जी की 150वीं जयंती पर जानते हैं कि दुनिया भर के 10 नोबेल विजेताओं के विचारों से गांधी कैसे थे.