कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद का बड़ा दावा, कहा- 2024 से पहले राम मंदिर बनाएंगे; देखिए पूरा इंटरव्यू | शिखर सम्मेलन
ABP News Bureau | 17 Jun 2019 11:36 PM (IST)
ABP न्यूज के कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि यह विषय देश के करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है. अगर आतंकियों की फांसी के लिए रात में दो बजे कोर्ट खुल सकता है. अगर कर्नाटक के बहुमत के फैसले के लिए रात में कोर्ट खुल सकता है. तो राम मंदिर जैसे आस्था से जुड़े मामले में जल्द फैसला सुनाए. मैं मुस्लिम समाज से भी अपील करता हूं कि वो आगे आएं और कहें कि हम राम मंदिर के लिए अपना दावा छोड़ने को तैयार हैं. इससे देश में भाईचारे की नई मिसाल पेश होगी. 2024 से पहले हम राम मंदिर बनाएंगे.