मेट्रो में महिलाओं की फ्री यात्रा को नितिन गडकरी ने बताया गलत, कहा- देश पर बोझ बढ़ेगा | शिखर सम्मेलन Full
ABP News Bureau | 17 Jun 2019 07:18 PM (IST)
ABP न्यूज के कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि चुनाव आते-जाते रहते हैं लेकिन ऐसे फैसले या एलान नहीं होने चाहिए जो देश की अर्थव्यवस्था पर बोझ बढ़ा दे. मेट्रो मेन ई श्रीधरन ने जो कहा है कि फ्री मेट्रो सेवा देने से बोझ बढ़ेगा वो बिलकुल सही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके सुझाव पर अमल करना चाहिए. नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली में फ्री मेट्रो का सुझाव अच्छा नहीं है. इसका खर्च दिल्ली सरकार को अपने खजाने से देना पड़ेगा. मैं केजरीवाल को सुझाव देता हूं अगर दिल्ली की बसें इलेक्ट्रिक पर चलेंगी तो उससे किराया कम हो जाएगा.