केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा- ममता बनर्जी को सत्ता का अहंकार है; देखिए पूरा इंटरव्यू | शिखर सम्मेलन
ABP News Bureau | 17 Jun 2019 10:24 PM (IST)
ABP न्यूज के कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी शामिल हुए हैं. बाबुल सुप्रियो ने कहा- बंगाल में सीपीएम ने खुद को खत्म किया. इसके बाद ममता बनर्जी आई, उन्होंने परिवर्तन का सपना दिखाया. लेकिन ममता बनर्जी ने सीपीएम का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने तय कर लिया कि हिंसा के रास्ते से ही आगे बढ़ना है. बंगाल में आज ये हालत है कि जूनियर डॉक्टर मीडिया के बिना ममता बनर्जी से बात नहीं कर रहे हैं. उन्हें डर है कि वो अकेले में भी उन्हें धमका सकती हैं.