पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने देश की सुस्त अर्थव्यव्यवस्था पर जताई चिंता, सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल | पंचनामा
ABP News Bureau | 01 Sep 2019 07:42 PM (IST)
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर के घटकर पांच प्रतिशत पर आने के बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार के किए गए फैसलों नोटबंदी और जीएसटी से देश मंदी के जाल में फंसा है. उन्होंने ये भी कहा कि वह बदले की राजनीति करने के बजाय सुधी लोगों के सुझावों पर ध्यान दे और अर्थव्यवस्था को गंभीर सुस्ती से उबारने का प्रयास करे.