शिखर सम्मेलन: कपिल देव ने कहा- पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर देश की राय ही मेरी राय, देखें पूरा इंटरव्यू
ABP News Bureau | 25 Feb 2019 03:15 PM (IST)
कपिल देव ने कहा- पाक के साथ क्रिकेट पर मुद्दा अभी बहुत संवेदनशील है. कुछ चीजें हमें सरकार पर छोड़ देनी चाहिए, सरकार को हमने ही चुना है. सरकार अग्र अच्छा फैसला लेगी तो तारीफ होगी, नहीं लेगी तो आलोचना होगी. हमें भावनाओं पर नीतियों पर फैसला लेना चाहिए. हमारे देश में सलाह सब देते हैं, जिसने कभी बल्ला नहीं पकड़ा वो भी सलाह दे रहा है. इसी तरह हम भी राजनीति पर सलाह नहीं दे सकता. मैं इस मामले में मेरी राय देश की राय है.