देखिए, यमुना में इतना पानी कहां से आ रहा है जिससे दिल्ली में आ सकती है बाढ़
shubhamsc | 20 Aug 2019 11:36 AM (IST)
दिल्लीवालों पर आने वाले घंटे भारी पड़ सकते है, यमुना नदी की तस्वीर बेहद भयावह हो सकती है. देहरादून के डाकपत्थर बैराज से नदी में करीब ढाई लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिससे पानी बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, यहां से पानी सीधा हथनीकुंड बैराज पहुंचेगा. इस पानी को दिल्ली तक पहुंचने में कुछ घंटे लगते हैं.