मुंबई ब्रिज हादसे में 5 लोगों की मौत, सेंट जॉर्ज और जीटी अस्पताल में चल रहा है घायलों का इलाज
ABP News Bureau | 14 Mar 2019 10:51 PM (IST)
मुंबई में सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास बना फुटओवर ब्रिज गिर गया है. इस हादसे में अब तक 3 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत की खबर है. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी और उनके मेडिकल खर्च भी सरकार द्वारा वहन किए जाएंगे.