वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार में भारी उछाल, सेंसेक्स 39 हजार और निफ्टी 11 हजार के पार
ABP News Bureau | 01 Apr 2019 08:00 PM (IST)
आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 443 अंक चढ़कर 39,115.57 तक पहुंच गया. पिछला रिकॉर्ड 29 अगस्त 2018 का है जब सेंसेक्स ने 38,989.65 की छलांग लगाई थी. निफ्टी आज को 114 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,738.10 तक पहुंचा. आज बाजार बंद होने के साथ सेंसेक्स 38,871.87 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 11,669.15 पर बंद हुआ. सेंसेक्स में उछाल की पहली वजह है ऑटो, कैपिटल गुड्स और मेटल सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी.