शुरू हुआ पाकिस्तान की आर्थिक बर्बादी का काउंटडाउन ! जुबान पर जेहाद होगा, तो अब जेब कंगाल होगी; देखिए ये रिपोर्ट
ABP News Bureau | 23 Aug 2019 10:18 PM (IST)
15 अगस्त को भारत अपनी आजादी का जश्न मना रहा था... लेकिन पाकिस्तान भारत के खिलाफ काला दिवस मना रहा था. पाकिस्तान के चैनलों का लोगो ब्लैक एंड व्हाइट हो गया था. पूरे पाकिस्तान में काले झंडों के साथ प्रदर्शन हो रहा था और तमाम नेता से लेकर फौजी अफसर तक अपनी सोशल मीडिया की डीपी ब्लैक रहे थे. लेकिन आज पूरे पाकिस्तान के मुंह पर कालिख पुत गई है... क्योंकि आज पाकिस्तान की आर्थिक बर्बादी का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. आज ये खबर आई है कि एशिया पैसिफिक ग्रुप यानी APG ने पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है. अक्टूबर में होने वाली FATF की मीटिंग से पहले ये कार्रवाई बहुत अहम है, क्योंकि FATF अपनी कार्रवाई APG की रिपोर्ट के आधार पर ही करेगी.