फतेहपुर: सांसद साध्वी निरंजन ज्योति के सामने रो पड़ीं संविदा नर्स, नौ महीने से नहीं मिली सैलरी
ABP News Bureau | 01 Jul 2019 09:59 AM (IST)
साध्वी निरंजन ज्योति अपने संसदीय क्षेत्र फतेहपुर में एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाने पहुंची थीं... लेकिन जिला अस्पताल की नर्सों ने उन्हें वहां घेर लिया... लोगों की भीड़ के बीच संविदा कर्मियों के आंसू छलक आए... इससे पहले उन्होंने केंदीय मंत्री से कुछ वाजिब सवाल भी पूछे थे. संविदा नर्सों के आंसू देखकर साध्वी निरंजन ज्योति ने भरोसे का बांध तैयार किया है... ऊपर तक बात पहुंचाने की बात कही है... लेकिन संविदा नर्स बताती हैं कि कोई ऐसी जगह नहीं, जहां इन्होंने चक्कर ना काटे हों.