सपना चौधरी के कार्यक्रम में हुड़दंगियों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस ने भांजी लाठी
ABP News Bureau | 12 Jun 2019 10:44 AM (IST)
एक्ट्रेस, डांसर और सिंगर सपना चौधरी के दीवाने आपको हर जगह मिल जाएंगे. सपना के शोज में अक्सर फैंस की ऐसी दीवानगी नजर आती है कि उन्हें काबू कर पाना पुलिस के लिए बेहद मुश्किल हो जाता है. हाल ही में सपना चौधरी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने पहुंची थी.
सपना चौधरी को देखने के लिए यहां भारी संख्या में प्रशंसक पहुंचे और जमकर बवाल भी काटा. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जिला कृषि , विकास एंव सांस्कृतिक प्रदर्शनी में सपना चौधरी समा बांधने पहुंची थी. ये कार्यक्रम मुरादाबाद के रेलवे स्टेडियम में आयोजित किया गया था. लेकिन जैसे ही सपना चौधरी स्टेज पर पहुंची तो उन्हें देखने आए फैंस बेकाबू हो गए और उन पर काबू पाना पुलिसवालों के लिए चुनौति बनकर उभरा.