फेसबुक ने बंद किए कांग्रेस के 600 से ज्यादा पेज, बीजेपी ने बोला हमला | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 01 Apr 2019 10:45 PM (IST)
2014 में बीजेपी की जीत में सोशल मीडिया की बड़ी भूमिका थी, अब 2019 में वही सोशल मीडिया कांग्रेस और बीजेपी की लड़ाई की वजह बन गया है...और इस लड़ाई की शुरुआत में नुकसान कांग्रेस का होता दिख रहा है...चुनाव से बस 10 दिन पहले फेसबुक ने 687 पेज बंद कर दिये हैं और आरोप लगाया है कि ये सारे पेज कांग्रेस से जुड़े हैं....कांग्रेस आरोप लगा रही है इसके पीछे भी बीजेपी का हाथ है.