NPR और NRC पर PM Modi और Amit Shah के बयानों में अंतर क्यों हैं? |ABP Uncut
ABP News Bureau | 25 Dec 2019 09:51 PM (IST)
NPR और NRC, डिजिटल जर्नलिज्म की भाषा में दोनों कीवर्ड हैं. एनपीआर और एनआरसी के बीच क्या संबंध है, क्या एनपीआर एनआरसी की पहली सीढ़ी है, क्या सीएए, एनआरसी और एनपीआर एक दूसरे से जुड़े हैं. इनको लेकर भ्रम की जो स्थिति है, उसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने अपने-अपने तरीके से बात कही है. लेकिन दोनों की बातों में साफ तौर पर विरोधाभास दिख रहा है. क्या गृहमंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच बयान का अंतर जानबूझकर है या फिर बात कुछ और है. जो भी है, लेकिन बयानों से भ्रम दूर होने की बजाय बढ़ता जा रहा है.