EXCLUSIVE: संजय दत्त और मान्यता दत्त ने शेयर किए कई अनकहे किस्से, देखिए खास बातचीत
ABP News Bureau | 13 Sep 2019 06:43 PM (IST)
संजय ने अपने करियर की शुरुआत 1981 में रॉकी फिल्म से की थी. इसके बाद उनकी फिल्म विधाता भी बड़ी हिट साबित हुई थी. हालांकि इसके बाद उन्हें अगली हिट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था. बाद में संजय दत्त ने कई शानदार फिल्मों में काम किया और कई पुरस्कार जीते. संजय दत्त के खाते में साजन, सड़क,यलगार, क्षत्रिय, खलनायक, वास्तव, मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगे रहे मुन्ना भाई जैसी कई यादगार फिल्में दर्ज हैं. वहीं उनकी पत्नी मान्यता दत्त भी बी टाउन का जाना पहचाना नाम हैं.